देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। पिछले कुछ दिनों से राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे की खबरें आ रही थीं। 15 दिन पहले मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल की जानकारी दी थी.

सूत्रों की माने तो बेबी रानी मौर्य आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं।

बेबी रानी मौर्य: उनका जन्म 15 अगस्त 1956 को आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। बेबी रानी मौर्य 26 अगस्त 2018 से उत्तराखंड की सातवीं राज्यपाल के रूप में कार्यरत थीं। मौर्य, जिन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया, 1995 से 2000 तक आगरा की महापौर थे, और 2002 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं.