देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

1 सितंबर, दुधली, डोईवाला स्तिथ पूर्व सैनिक सोसाइटी के पूर्व सैनिकों ने आज सोसाइटी अध्यक्ष सुबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में भेंट कर अपनी समस्या से उनको अवगत करवाया l पूर्व सैनिकों ने दुधली में सैनिक मिलन केंद्र हेतु भूमि आवंटन की मांग कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी।

पूर्व सैनिकों ने बताया कि दूधली क्षेत्र जिसके अंतर्गत 4 ग्राम सभा - नागल बुलंदावाला, नागल ज्वालापुर, सिमलासग्रांट, दुधली, में एक पूर्व सैनिक मिलन केंद्र खुलवाने हेतु भूमि की उनकी पुरानी मांग रही है जिसका आश्वासन उनको पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भी मिल चुका है परंतु अभी तक उसमे कोई सकारात्मक करवाई नही हुई है l उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को दिया गया था जिसके उपरान्त दुधली के ग्राम प्रधान द्वारा भूमि देने हेतु सहमती मिली थी और अन्य तीन ग्राम प्रधान ने भी उस प्रस्ताव में हस्ताक्षर किए थे परंतु फिर भी अभी तक उसमें कोई करवाई नही हो सकी है।

सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि उन्होंने पूर्व सैनिकों की मांग का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को शीघ्र करवाई के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्व सैनिकों को जल्द से जल्द भूमि आवंटन का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद, संग्रक्षक होन. कैप्टन चातेर सिंह बोरा, उपाध्यक्ष होन. कैप्टन हरीश चंद्र जोशी, सचिव हवलदार कलम सिंह खत्री, महासचिव नायब सूबेदार चंदर सिंह बोरा, मीडिया प्रभारी हवलदार शंकर सिंह, प्रेम सिंह कार्की, होन. लेफ्टिनेंट रामदत्त पांडे, हवलदार जसवंत नेगी, सुबेदार डीबी थापा, होन. सुबेदार मेजर राजेश खत्री, हवलदार रविंद्र कुमार, सुबेदार हुकम सिंह, हवलदार युवा राज, हवलदार कमल थापा, होन. कैप्टन रवि कुमार, हवलदार बहादुर थापा, हरीश सिंह कन्याल, हरी शंकर, जगत सिंह मेहता, कैप्टन ललित मोहन सिंह, हवलदार मुकेश कुमार, नायक लाल सिंह आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे l