देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक के दौरान डीजीपी के निर्देश पर अधिकारियों को एक अगस्त यानि आज से फरार एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया . बैठक के दौरान एसएसपी ने लंबित चर्चाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही निर्देश देते हुए अनावश्यक रूप से किसी भी विवेचना को लंबित न रखा जाये और गंभीर अपराधों की विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारण किया जाए , इसमें कोई लापरवाही नहीं की जानी चाहिए.

साथ ही आईटी एक्ट के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान लम्बित रहने के कारणों की जानकारी लेते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जून से जुलाई माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया है.