हल्द्वानी, PAHAAD NEWS TEAM

बीते दिन लालकुआं से रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई . हादसा उस वक्त हुआ जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। वहीं, तराई केंद्रीय वन मंडल के पीपल पड़ाव रेंज में ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

वन विभाग ने मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच तराई केंद्रीय वन प्रमंडल के अनुमंडल वन अधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया को सौंप दी है. संभागीय वनाधिकारी अभिलाषा सिंह ने मामले में रेलवे की लापरवाही को देखते हुए लोको पायलट विजय चंद्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए वन विभाग और रेलवे की संयुक्त टीम रात में रेलवे ट्रैक पर गश्त करेगी. वहीं, वन विभाग ने उत्तर पूर्व रेलवे इज्जतनगर मंडल को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है.

आपको बता दें कि बीते दिन हल्द्वानी में हथिनी और उसके बच्चे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. घटना तराई सेंट्रल फॉरेस्ट डिवीजन के पीपल पड़ाव रेंज में स्थित भूरा खत्ता , रेलवे की पुलिया-10 के पास सुबह 5.25 बजे के आसपास हुई । इतना ही नहीं हादसे के बाद हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया, जिससे ट्रेन को वापस लौटना पड़ा. वन विभाग ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को दफना दिया है।