चकराता , PAHAAD NEWS TEAM

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण लोगों की मांग पर पहली बार देहरादून के पहाड़ी डिपो से जौनसार के सुदूरवर्ती चिल्हाड़-बाणा पंचायत तक पहली बार रोडवेज सेवा शुरू हो गई। रोडवेज की बस वाया मीनस-त्यूणी होते हुए चिल्हाड़ पहुंची तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे। उन्होंने पारंपरिक तरीके से बस चालक और परिचालक और प्रशासन का स्वागत किया। रोडवेज सेवा के संचालन के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे दूर- दराज के लोगों की आवाजाही में आसानी होगी।

प्रखंड से जुड़ी सीमांत चिल्हाड़-बाणा पंचायत के ग्रामीणों की मनोकामना पूरी हुई. छह दिन पहले शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 170 किलोमीटर दूर जौनसर की सुदूरवर्ती चिल्हाड़ पंचायत के दौरे पर आए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी. इसमें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 120 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया, जबकि अन्य शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये. चिल्हाड़ व बाणा पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सार्वजनिक परिवहन सेवा के अभाव में क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया था. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष देहरादून से वाया मीनस-त्यूणी होते हुए चिल्हाड़-बाणा तक सीधी रोडवेज सेवा शुरू करने की जोरदार मांग की. ग्रामीणों की पहल रंग लाई और ग्रामीण जनता की मांग पर पांच दिन बाद जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशन में गुरुवार को परिवहन निगम देहरादून के हिल डिपो से चिल्हाड़-बाणा के लिए रोडवेज सेवा शुरू की गयी । चिल्हाड़ प्रमुख नवप्रभात, क्षेत्र पंचायत सदस्य गीतांजलि बिजल्वाण , मोहनलाल बिजल्वाण और पिताबंरदत्त बिजल्वाण आदि ने कहा कि जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में ग्रामीणों से जनता के द्वार पर किया अपना वादा पूरा किया. इसके लिए चिल्हाड़-बाणा पंचायत के सभी ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार त्यूणी जितेंद्र सिंह नेगी, राजस्व संघ के जिलाध्यक्ष तिलकराम जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक श्याम सिंह तोमर, सुरेशचंद जिनाटा, अनिल चौहान आदि उपस्थित थे.