चंपावत , पहाड़ न्यूज टीम

चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है. यहां से सीएम धामी चुनाव लड़ रहे हैं। चंपावत उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया है। जिसके बाद सीएम धामी घर-घर जाकर प्रचार करने में लगे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम धामी बनबसा के नए बस्ती इलाके में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बड़े उत्साह के साथ चुनाव में मतदान करने की अपील की.

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए बनबसा से बाइक पर टनकपुर की ओर कैंप कार्यालय से निकले. इस दौरान बाइक पर उनके पीछे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी बैठे दिखे। सीएम धामी ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और बाइक सवार लोगों से मिले और टनकपुर स्थित महादेव चायवाले की दुकान पर पहुंचे और दोस्तों व कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी. वहीं मुख्यमंत्री को बाइक पर देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

आपको बता दें कि चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव का प्रचार रविवार को खत्म हो गया. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी के बीच सीधा मुकाबला है। चंपावत उपचुनाव में कौन जीतेगा इसका फैसला 03 जून को होगा। वहीं, चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 मई 2022 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। अन्य जिलों में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी मतदान के लिए अवकाश घोषित किया गया है।