चंपावत , PAHAAD NEWS TEAM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत उपचुनाव में नामांकन के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी जवाब देने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. सीएम धामी को मात देने के लिए कांग्रेसियों ने वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतारा है.

उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की प्रबंधन समिति गठित की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा कि इसके लिए पार्टी ने चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल को विधानसभा उपचुनाव का संयोजक नियुक्त किया है. जबकि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को प्रबंध समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी और लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी को समिति का संयोजक बनाया गया है. प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत ने कहा कि शीघ्र ही कुछ और समितियां गठित कर विधायकों व वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. चंपावत विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटा जाएगा।

इसमें बूथ स्तर तक कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। मालूम हो कि कांग्रेस ने बीते दिन 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. इस सूची में तीनों स्थानीय विधायकों और चंपावत के पूर्व विधायक खर्कवाल का नाम नहीं था. जबकि उस सूची में कुछ ऐसे नेताओं के नाम थे, जिनका चंपावत में कोई आधार नहीं है.