चंपावत , पहाड़ न्यूज़ टीम

चंपावत विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक के दिग्गज नेताओं की भूमिका पार्टी ने तय कर ली है. उपचुनाव में मुख्यमंत्री को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खुद कांग्रेस पार्टी की ओर से उपचुनाव की कमान संभाली है.

वह चंपावत विधानसभा के पहाड़ से लेकर मैदान तक बिखरे कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के चंपावत पहुंचने के बाद कांग्रेसियों में एक नया उत्साह देखने को मिला है. प्रीतम ने बनबसा में हुई बैठक में कहा कि कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लोगों के बीच उठाएगी.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे जोश और जोश के साथ प्रचार करने की अपील की. कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी इस चुनाव में इतिहास रचेंगी। इसके अलावा उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी उपचुनाव का मोर्चा संभाला है.

खटीमा विस से सटे होने के कारण बनबसा की पूरी जिम्मेदारी विधायक कापड़ी को सौंपी गई है।