चंपावत , PAHAAD NEWS TEAM

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बिशन सिंह चुफाल की वीसी में ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में शौचालय न होने का मुद्दा उठाया.

प्रधानों ने कहा कि उनके गांव ओडीएफ हो गए हैं, लेकिन वर्तमान में कोरोना के कारण संगठित परिवारों और प्रवासियों के चलते शौचालयों की कमी हो रही है. स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री ने समस्या से निपटने के लिए शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया। कहा कि जिन पंचायतों में ऐसी समस्या है, वे अपना प्रस्ताव भेज सकती हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सभी को शुद्ध जल की आवश्यकता होती है। इसलिए जल जीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभागीय अधिकारियों को पानी की शुद्धता की जांच के लिए किट उपलब्ध करायी जाएगी. जिससे कोई भी खुद पानी की शुद्धता की जांच कर सकता है।

मंत्री ने ग्राम प्रधानों से अपनी पंचायतों में स्वच्छता अभियान को तेज करने, पेयजल स्रोतों के आसपास चौड़ी पत्ती वाले पौधे लगाने और COVID के खिलाफ जागरूकता अभियान जारी रखने की भी अपील की। इस अवसर पर डीडीओ संतोष कुमार पंत, सहायक पंचायत राज अधिकारी रचना, ग्राम प्रधान दुधोरी दीवान सिंह, सुयालखर्क के मनोज सिंह तड़ागी, मौराड़ी के हरीश चंद्र जोशी, सिप्टी के जगत सिंह, बाजरीकोट की विमला कार्की, चौड़ीराय के जितेंद्र राम, भुमलाई के भाष्कर राम, बारसी की नेहा जोशी, ठांटा के ग्राम प्रधान शिव शंकर, मोहित पाठक आदि मौजूद थे.