उत्तराखंड : पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के चंपवात जिले का एक युवा आज मल्टीनेशनल कंपनी के विज्ञापन का चेहरा बन गया है। ग्राम पंचायत बालातड़ी के जमलेक तोक इलाके के रहने वाले निर्मल भट्ट ने कोको-कोला कंपनी के विज्ञापन में अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। कंपनी ने ये विज्ञापन ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के पहलवान बजरंग पुनिया पर बनाया है। विज्ञापन में निर्मल ने बजरंग के बचपन को पर्दे पर बखूबी दिखाया है। रेसलर बजरंग पुनिया पर विज्ञापन मल्टीनेशनल कंपनी कोका-कोला के फेमस बेवरेज ब्रांड थम्सअप के लिए शूट किया गया है। खास बात ये है कि इस एड में भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े कलाकार और गोरखपुर सांसद रवि किशन में अपनी दमदार आवाज दी है। कंपनी का ये विज्ञापन ओलंपिक खेलों के बीच काफी फेमस भी हुआ। इस विज्ञापन में काम करने वाले निर्मल ने थिएटर में भी काम किया है। निर्मल ने एनएसडी दिल्ली से एक्टिंग वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया है। इसके बाद निर्मल के हाथ ये बड़ा प्रोजेक्ट लगा।

नौंवी कक्षा के छात्र हैं निर्मल भट्ट
बता दें कि निर्मल फिलहाल दिल्ली में नौवीं क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं। उनका सपना एक अच्छा कलाकार बनने का है। निर्मल अपने खाली समय में अपने एक्टिंग की काफी प्रैक्टिस करते है। उनके पिता हरीश भट्ट दिल्ली में एक नौकरी करते है। अपने बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर हरीश ने कहा कि एक्टिंग को लेकर निर्मल में एक अलग की पैशन है। हम यही कोशिश कर रहे है कि उसे सही ट्रैक पर आगे बढ़ने और उसके सपनों को साकार करने में मदद कर सकें। उन्होंने बताया कि बेटे की इस उपलब्धि पर उनकी मां माया देवी गर्व करती है। उन्होंने ने ही निर्मल के पहले एक्टिंग वर्कशॉप का फॉर्म एनएसडी में जमा किया था।

10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ये विज्ञापन
रेसलर बजरंग पुनिया पर बनाए गए विज्ञापन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। कहा जा रहा है कि इस विज्ञापन को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये विज्ञापन टीवी के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिखाया जा रहा है। बॉलीवुड के नामी चेहरों के साथ एक शूट करने वाले शशांक इस विज्ञापन के निर्देशक हैं।