फिल्म के विवादों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपनी पत्नी के साथ ‘द केरला स्टोरी’ देखी. फिल्म देखने में बीजेपी नेता भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री धामी के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है।एक वर्ग फिल्म पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप लगा रहा है। विरोधी इसे प्रोपेगैंडा बताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म का जिक्र कर राजनीतिक हमले किए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी साजिश पर आधारित फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. बल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने खूबसूरत राज्य केरल में चल रही आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. कांग्रेस ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का विरोध किया। कांग्रेस भी ऐसे आतंकवादी प्रवृत्ति के लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदे कर रही है।बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर एक मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मई को कैबिनेट के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को लेकर भाजपा ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है। एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने मांग की कि फिल्म के निर्माता को सबके सामने फांसी दी जाए। फिल्म का विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है. याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है।