देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में यह घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला उत्तराखंड की जनता ने दिया है। दरअसल, आप ने उत्तराखंड की जनता से पूछा था कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर कौन चाहिए। आप के सर्वे में ज्यादातर लोगों ने कर्नल अजय कोठियाल का नाम लिया।

आज केजरीवाल ने यह बड़ा ऐलान देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया। हाल ही में मनीष सिसोदिया जब रुड़की आए थे तो उन्होंने जनसभा में ही पूछा था कि उत्तराखंड की जनता कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है या किसी और पार्टी के भ्रष्ट को ।

तब चर्चा जोरों पर थी कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है। इसी उम्मीद के मुताबिक आज अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया।

जानिए कौन हैं अजय कोठियाल: कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ था। 7 दिसंबर 1992 को, उन्होंने गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में अपना सैन्य करियर शुरू किया। अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वह रोजाना भेष बदलकर मस्जिद जाते थे ।
उन्होंने मुठभेड़ में सात आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में उनके शरीर में अभी भी आतंकियों की गोलियां मौजूद हैं। इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला। दो बार एवरेस्ट फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला। उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला। वहीं, वह नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्रिंसिपल भी रह चुके हैं।

राज्य की कई विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल का कब्जा: गढ़वाल के पहाड़ी जिलों में कर्नल कोठियाल पूरी तरह से सक्रिय हैं. उनकी एक बड़ी टीम भी यहां लगातार काम कर रही है। इस तरह इन विधानसभा सीटों के समीकरण देखें तो करीब 21 विधानसभा सीटों पर कर्नल कोठियाल की ज्यादा या कम पकड़ दिखाई देती है. शायद इसे देखकर उनके चेहरे पर आम आदमी पार्टी फैसला ले सकती है। खबर है कि चारधाम में कपाट खुलने के साथ ही आम आदमी पार्टी राज्य में एक नए रूप में दिखाई देगी. कार्यक्रम में नए चेहरों के साथ कुछ बड़े और आक्रामक तेवर भी देखने को मिलेंगे।

यूथ फाउंडेशन के जरिए पहाड़ों के युवाओं को सेना के लिए तैयार करना कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं, जो ग्रामीण इलाकों में युवाओं को सेना में भर्ती होने की ट्रेनिंग देता है. इस तरह कर्नल अजय कोठियाल भी गांव-गांव आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सेना में रहते हुए कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस में शामिल होने के लिए यूथ फाउंडेशन की स्थापना की।

यूथ फाउंडेशन सेना में भर्ती प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता है और इसमें युवाओं को मुफ्त रहने, भोजन और ड्रेस दी जाती है। यूथ फाउंडेशन अब तक राज्य के दस हजार से अधिक युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में रोजगार प्रदान कर चुका है। इतना ही नहीं वे पहाड़ों के गरीब और असहाय मरीजों का मुफ्त इलाज भी करवा रहे हैं.