प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के बदले जाने को लेकर पार्टी में ही कयास लगने शुरू हो गए हैं। विभाजित राज्य कांग्रेस वर्तमान देवेंद्र यादव के पक्ष में है, जबकि एक अन्य गुट सत्ता परिवर्तन की वकालत कर रहा है। द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने कहा कि तब तक दो-चार दिन इंतजार कर लें, नए प्रभारी के नाम की घोषणा कर देंगे।

2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद से देवेंद्र यादव पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। सभी नेताओं ने इसका खुलकर विरोध किया। मीडिया में खुला बयान भी दिया, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रभार नहीं बदला गया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भी बदल दिए गए.

नया प्रभारी कौन होगा चार दिन में घोषित होगा : मदन बिष्ट
द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने फिर मीडिया में प्रभारी के खिलाफ बयान दिया है. उनके मुताबिक, 2022 की हार के बाद ही पदधारी को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए था, लेकिन नहीं दिया। प्रदेश अध्यक्ष को हटाया, नेता प्रतिपक्ष को हटाया, उन्हें नहीं हटाया गया। नया प्रभारी कौन होगा इसकी घोषणा अगले दो-चार दिनों में की जाएगी।

वहीं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, प्रदेश प्रभारी का काम सभी को एकजुट करना है, कोई ऐसा नहीं कर पाता तो स्थिति और बिगड़ जाती है. बिना नाम लिए देवेंद्र यादव पर एक के बाद एक निशाना साधा गया। बता दें कि प्रीतम पहले भी प्रभारी के बदले जाने को लेकर आवाज उठा चुके हैं।

पुरोला लव जिहाद: 15 जून को हिंदुओं की महापंचायत के बाद मुस्लिम भी तैयार हैं , मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 18 जून को महापंचायत करने का ऐलान किया