उत्तराखण्ड‌: News By Mili Gupta

कॉलेज ने छात्रों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है जिसमें बाहरी छात्रों को कॉलेज खुलने से पहले कोरॉना की जांच रिपोर्ट कॉलेज को देनी होगी। इसीलिए हर कॉलेज ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि स्थानिय छात्रों को किसी भी प्रकार की रिपोर्ट नहीं देनी होगी। और बाहरी छात्रों के लिए रिपोर्ट देना अनिवार्य है । दूसरी तरफ छात्र छात्राएं बिना मास्क और अपने अभिभावकों की सहमती पाकर ही कॉलेज में कोई प्रवेश करपाएगा अन्यथा अनुमति नहीं दिजाएगी।
        शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य डॉ.डीसी नैनवाल की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को कोविड जांच रिपोर्ट लानी जरूरी होगी, वहीं स्थानीय छात्र-छात्राओं के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा।प्रदेश में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाने को लेकर शासन की एसओपी के बाद कई महाविद्यालयों की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्नातक प्रथम वर्ष एवं पंचम सेमेस्टर के प्रयोगात्मक विषयों के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं समय सारणी के अनुसार चलेंगी।प्रयोगात्मक विषय न होने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा । राजकीय पीजी कॉलेज ऋषिकेश की प्राचार्य सुधा भारद्वाज के मुताबिक प्रदेश के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं के कोविड जांच रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी।स्नातक विज्ञान की कक्षाओं में 3०-3० के बैच में परीक्षाएं ली जाएंगी।शुरुआत में प्रयोगात्मक विषय वाले करीब 50 छात्र-छात्राओं को ही कॉलेज में बुलाया जाएगा।गढ़वाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के  महामंत्री डीके त्यागी ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर महाविद्यालयों ने यह साफ कर दिया है कि केवल बाहरी राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं से ही कोविड जांच रिपोर्ट मांगी जाएगी।