देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

कोरोना को रोकने के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के बीच संक्रमण की घटती गति भी मदद कर रही है। सोमवार को राज्य के पांच जिलों में 27 लोग संक्रमित मिले । जबकि आठ जिलों में एक भी संक्रमित नहीं पाया गया है। अच्छी बात यह है कि संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 0.002 प्रतिशत रही है। यही नहीं, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, परीक्षण रिपोर्ट के 10716 नमूने निजी और सरकारी प्रयोगशाला से प्राप्त हुए थे। जिनमें से 10689 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में छह, उधम सिंह नगर में तीन और टिहरी गढ़वाल और नैनीताल में एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं। यहां 26 मरीज विभिन्न जिलों में स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें से 11 नैनीताल, दस देहरादून, तीन चमोली और पौड़ी के दो मरीज हैं।

हरिद्वार में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में छह, उधम सिंह नगर में तीन और टिहरी गढ़वाल और नैनीताल में एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं।

उत्तराखंड में अब तक 97019 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 93479 को ठीक किया गया है। वर्तमान में 447 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1401 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1692 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जनवरी-फरवरी में आए मामले


जनपद——-मामले——फीसद में
देहरादून:——2445——–40
नैनीताल:——-1333——-22
हरिद्वार:——–807——–13
ऊधमसिंहनगर:-448———7
(कुल मामले: 6072)