देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर और भी घातक होती जा रही है। न केवल संक्रमितों की संख्या, बल्कि मौत का आंकड़ा भी इसकी विशालता को प्रकट कर रहा है। राज्य में पहली बार 4807 मामले सामने आए हैं। वहीं, 34 मरीजों की मौत भी हुई है। ये मौत की दूसरी सर्वाधिक संख्या है । स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मामलों का बोझ भी बढ़ गया है। राज्य में सक्रिय मामले 25 हजार के करीब पहुंच गए हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर बहुत दबाव पड़ता है। बुधवार को राज्य में संक्रमण दर भी 13.11 प्रतिशत रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य सचिव ने उम्मीद की है कि जो भी व्यक्ति पिछले दो-तीन दिनों में उनके संपर्क में आए है, वे अपनी जांच अवश्य करा लें।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 36657 सैंपल की रिपोर्ट निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं से प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 31850 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोरोना देहरादून जिले में कहर बरपा रहा है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 1876 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यही नहीं, संक्रमण दर 24 प्रतिशत रही है। नैनीताल में, 818 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह चिंताजनक है कि यहां संक्रमण दर 48 प्रतिशत है। हरिद्वार में 786, ऊधमसिंहनगर में 602, पौड़ी गढ़वाल में 217 व टिहरी गढ़वाल में 185 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अल्मोड़ा में 99, उत्तरकाशी में 75, चमोली में 61, रुद्रप्रयाग में 52, पिथौरागढ़ में 18, चंपावत में 10 और बागेश्वर में 8 मामले सामने आए हैं । यहां विभिन्न जिलों में 894 लोग स्वस्थ भी हुए हैं ।

बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में एक लाख 34 हजार 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें एक लाख चार हजार 527 स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के 24893 एक्टिस केस हैं। जबकि 1953 कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत भी हो चुकी है।