देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति तीव्र होती जा रही है। अब हर दिन नए मामलों का रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को 1953 लोग संक्रमित पाए गए। यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में 19 सौ से अधिक व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। देहरादून और हरिद्वार कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। पिछले 24 घंटों में, 67 प्रतिशत मामले इन दोनों जिलों से आए हैं। राज्य में 13 मरीजों की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सरकारी और निजी लैबों से 45 हजार 256 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। इसमें 43303 की रिपोर्ट निगेटिव है। देहरादून में सबसे अधिक 796 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 525 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, नैनीताल में 205 और उधम सिंह नगर में 118 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, अल्मोड़ा में 92, पौड़ी में 79, टिहरी में 78, चंपावत में 28, चमोली और उत्तरकाशी में आठ-आठ, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में छह-छह और पिथौरागढ़ में चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में मरने वाले 13 मरीजों में से सात ने देहरादून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दम तोड़ा । इसके अलावा दून के आर्मी हॉस्पिटल में दो और मैक्स और कैलाश हॉस्पिटल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

एम्स ऋषिकेश और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम हरिद्वार में भी एक-एक मरीज की मौत हो गई। दूसरी ओर, विभिन्न जिलों में 483 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक राज्य में एक लाख 14 हजार 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 99380 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में कोरोना के 10 हजार 770 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2081 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण वाले 1793 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।