देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर और घातक होती जा रही है। न केवल नए रोगियों, बल्कि कोरोना संक्रमितों की मृत्यु भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 3012 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 17 अप्रैल को राज्य में 2757 लोग संक्रमित पाए गए थे। यहां 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत हुई है। महामारी की इस अवधि के दौरान संक्रमित कोरोना की मौतों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। पिछले बीस दिनों में इस बीमारी से 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28024 सैपल रिपोर्ट निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं से प्राप्त हुई हैं। जिसमें 25012 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। मंगलवार को सैपल पॉजिटिविटी दर 10.75 प्रतिशत रहा है। देहरादून में सबसे ज्यादा 999 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 796, ऊधमसिंहनगर में 565, नैनीताल में 258 व टिहरी गढ़वाल में 137 लोग संक्रमित मिले हैैं। इसके अलावा पौड़ी गढ़वाल में 80, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, पिथौरागढ़ व चंपावत में 28-28, चमोली में 24, रूद्रप्रयाग में 12 और उत्तरकाशी में छह व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है । यहां विभिन्न जिलों में 743 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं।

बता दें कि अब तक उत्तराखंड में एक लाख 29 हजार 205 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें एक लाख तीन हजार 633 स्वस्थ हो गए हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 21014 हो गए हैं। यह सक्रिय मामलों की सबसे अधिक संख्या है। राज्य में अब तक 1919 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत हो चुकी है। जबकि 2639 मरीज राज्य से बाहर जा चुके है।