देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। पिछले चार दिनों से राज्य में हर दिन दो हजार से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। रविवार को 2630 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि संक्रमण दर 8.01 फीसद रहा । लैंसडौन विधायक दलीप रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट भी सकारात्मक आई है। वहीं, IIT रुड़की में 46 और छात्र-छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई।

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में अब तक राज्य में 23622 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दून वर्तमान में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। इस महीने नए मामलों में, 43 प्रतिशत देहरादून जिले से हैं। इधर पिछले 24 घंटों में 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की भी मौत हो गई है। इनमें से चार मरीज एम्स ऋषिकेश में, तीन दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा । वहीं, देहरादून के कैलाश अस्पताल में दो और सिनर्जी अस्पताल में एक और हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट और बेस अस्पताल कोटद्वार में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं से 32 हजार 821 सैपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 30191 सैपल की रिपोर्ट निगेटिव रही हैं। देहरादून जिले में स्थिति भयावह हो रही है। यहां लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल 1281 व्यक्तियों के बीच कोरोना की पुष्टि हुई है। हरिद्वार में भी 572 लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 186, ऊधम सिंह नगर में 161, पौड़ी गढ़वाल में 133 और टिहरी गढ़वाल में 129 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, चमोली में 61, उत्तरकाशी में 25, अल्मोड़ा में 20, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत और बागेश्वर में 15 और पिथौरागढ़ में 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। विभिन्न जिलों में 708 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना से अब तक एक लाख 24 हजार 33 लोग प्रभावित हुए हैं। इनमें से एक लाख दो हजार 367 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 17293 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2505 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। वहीं, 1868 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।