देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति बदतर होती जा रही है। रोज नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को राज्य में 2160 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण दर 7.12 प्रतिशत थी। यह लगातार पांचवां दिन है जब राज्य में 24 घंटे के भीतर दो हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी गंभीर है।

अप्रैल में अब तक कोरोना संक्रमण के 25782 मामले सामने आए हैं, जबकि साल के पहले तीन महीनों (जनवरी, फरवरी और मार्च) में केवल 9491 लोग संक्रमित पाए गए थे। इस महीने, कोरोना राज्य पर आफत बनकर टूटा है। मरीजों की मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को 24 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में एक ही दिन में संक्रमित कोरोना से होने वाली मौतों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं से 30330 सैपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें 28170 सैपल की रिपोर्ट नकारात्मक रही है। तीन दिन बाद देहरादून में नए मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे रही। यहां राज्य में अधिकतम 649 लोग संक्रमित मिले है । इससे सिस्टम को थोड़ा सुकून मिला है। वहीं, हरिद्वार में 461 नए मामले सामने आए हैं। आईआईटी रुड़की में 30 छात्र और संक्रमित हैं। अब तक 173 आईआईटी छात्र संक्रमित हुए हैं। नैनीताल में 322, ऊधम सिंह नगर में 224 और टिहरी गढ़वाल में 142 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पौड़ी गढ़वाल में 114 नए मामले सामने आए हैं। यहां NASG कॉलेज की 32 छात्राओं को भी संक्रमित पाया गया है। उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, रुद्रप्रयाग में 32, चमोली में 22, चंपावत में 15, बागेश्वर में सात और पिथौरागढ़ में चार नए मामले सामने आए हैं। यहां विभिन्न जिलों में 532 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

उत्तराखंड में अब तक एक लाख 26 हजार 193 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से एक लाख दो हजार 899 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान स्थिति में कोरोना के 18864 सक्रिय मामले हैं। यह अब तक के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण वाले 1892 मरीजों की मौत हो चुकी है।