देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति चिंता का कारण बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से मैदान से लेकर पहाड़ तक रोजाना नए मामले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में 186 लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि एक मरीज की भी मौत हुई है। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 13432 मामले सरकारी और निजी लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिसमें से 13246 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। देहरादून में, कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 65 लोग प्रभावित हुए हैं। हरिद्वार में 58 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, टिहरी में 18, नैनीताल में 14, उधम सिंह नगर में सात, उत्तरकाशी में छह, अल्मोड़ा और पौड़ी में पांच-पांच, चमोली में चार, रुद्रप्रयाग में तीन और बागेश्वर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। चम्पावत और पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। यहां विभिन्न जिलों में 161 मरीज भी ठीक हुए हैं।

बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के 99 हजार 258 मामले सामने आए हैं। जिसमें 94916 लोग स्वस्थ हुए हैं। मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ सक्रिय मामलों में भी वृद्धि हुई है। वर्तमान में राज्य में 1162 सक्रिय मामले हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित के 1708 मरीजों की भी अब तक मौत हो चुकी है।

24 हजार 330 व्यक्तियों का टीकाकरण

कोरोना की बढ़ती गति के बीच टीकाकरण का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। सभी जिलों में शुक्रवार को भी टीकाकरण का कार्य किया गया है। टीकाकरण के लिए विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में स्थापित 510 केंद्रों पर 24 हजार 330 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इनमें से सबसे अधिक 19800 लोग साठ साल से अधिक उम्र के हैं।

वहीं, 45 से 59 वर्ष की आयु के 2010 लोगों को भी टीका लगाया गया है। इसके अलावा, 619 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 1901 फ्रंटलाइन श्रमिकों को भी टीका लगाया गया है। इस तरह से अब तक एक लाख 20 हजार 41 व्यक्तियों का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है (दोनों टीके की खुराक)। साठ वर्ष से अधिक आयु के दो लाख 96 हजार से अधिक व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।