देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

देश के हर हिस्से में उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने वाले लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन न तो राज्य सरकार उनकी सुध ले रही है और न ही प्रशासन से कोई सहयोग मिल रहा है.

उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए राज्य सरकार कई तरह के दावे करती है। इसके लिए सरकार मोटी रकम भी खर्च करती है। इसके बावजूद राज्य सरकार उत्तराखंड की संस्कृति को संजोए रखने वाले लोगों की सुध नहीं ले रही है। दरअसल, उत्तराखंड की संस्कृति के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले लोक कलाकार प्रकाश मोहन गढ़वाली दर दर दर ठोकर खा रहे हैं। क्योंकि प्रकाश मोहन इन दिनों कोटद्वार के अस्पताल में असहाय हैं। वे मदद मांग रहे हैं। पत्रकार और फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने भी सोशल मीडिया के जरिए राज्य सरकार समेत राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं की मदद करने की अपील की है.

मंत्री हरक सिंह से मिले थे

हालांकि पूर्व में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खुद ने खुद कोटद्वार में अस्पताल में पहुंचकर प्रकाश मोहन गढ़वाली से मुलाकात करते हुए उन्हें उत्तराखंड की अमूल्य धरोहर बताया था . साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि उनके इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। हालांकि कुछ दिनों से प्रकाश मोहन गढ़वाली की हालत बिगड़ने लगी है। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देहरादून के हिमालयन अस्पताल रेफर कर दिया है।