देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सियासी बिगुल फूंक दिया है. साथ ही चुनाव प्रभारी भी तैनात कर दिए गए हैं। अब चुनाव प्रभारी का उत्तराखंड दौरा भी तय हो गया है। इसके तहत प्रह्लाद जोशी और दोनों सह प्रभारी आज उत्तराखंड पहुंचेंगे. इसके अलावा अन्य केंद्रीय नेता भी दौरे पर आएंगे। वहीं देहरादून और हरिद्वार में भी दो बड़ी जनसभाएं होंगी।

दरअसल, यह सारी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है. सोमवार को दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं राज्य में संगठन के तमाम मुद्दों पर अधिकारियों से बातचीत भी की. मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से उत्तराखंड में चुनाव प्रभारी तैनात किए गए हैं. 16 और 17 सितंबर को चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके दो सह प्रभारी उत्तराखंड का दौरा करेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि इस दौरान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी व सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी व सरदार आरपी सिंह संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों व वर्गों से बातचीत करेंगे. वहीं पार्टी के जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत 18 व 20 सितंबर को देहरादून और हरिद्वार में दो बड़ी जनसभाएं की जाएंगी. कार्यक्रम संयोजक की नियुक्ति की जा चुकी है।

वहीं, महीने के अंत में उत्तराखंड में भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कार्यसमिति भी प्रस्तावित है। जिसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत केंद्र और राज्य के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं की अहम भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बैठक में इस तरह राज्य को महिला आत्मनिर्भर बनाना है, इस पर भी चर्चा होगी.