देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश के नगरीय निकायों में पिछले साल से गृह कर ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लेकिन अब हाउस टैक्स बीबीपीएस (भारत बिल पे सिस्टम) एप के जरिए भी आसानी से जमा किया जा सकता है, क्योंकि शहरी विकास विभाग के सॉफ्टवेयर को बीबीपीएस से जोड़ दिया गया है।

गौरतलब है कि हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको विभाग की वेबसाइट पर अपने एटीएम कार्ड की डिटेल डालनी होती थी, लेकिन अब आप किसी भी डिजिटल एप के जरिए अपना हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। इसके लिए शहरी विकास विभाग द्वारा कुछ एप से हाउस टैक्स जमा करने का ट्रायल भी किया गया, जो सफल रहा।

आपको बता दें कि शहरी विकास विभाग अपनी कई अन्य सुविधाओं को भी ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए विभाग एनआईसी के माध्यम से अपनी वेबसाइट तैयार कर रहा है। वहीं शहरी विकास विभाग की ओर से सितंबर माह से दाखिल रिजेक्शन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. जिसके लिए सभी निकायों में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं, संभवत: 1 सितंबर से राज्य के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।