देहरादून 10 सितम्बर, PAHAAD NEWS TEAM

कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मसूरी स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के खाली पड़े मैदान में खेल गतिविधियों की अनुमति देने, हाथीबड़कला स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग परिसर में ग्रेट आर पार्क (सर्वे झील) को पुनः आम जनमानस हेतु खोलने व हाथीबड़कला स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग का खेल स्टेडियम खिलाड़ियों के हित में पूर्व की भांति खेल गतिविधियों हेतु खोलने का आग्रह किया ।

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान उनसे मुलाकात की । कैबिनेट मंत्री ने हाथीबड़कला स्थित भारतीय सर्वेक्षण विभाग के कार्यालय में केंद्रीय मंत्री का पुष्प व शॉल भेंट कर स्वागत किया ।

इस दौरान दोनों ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के कार्यालय का भ्रमण किया । महासर्वेक्षक नवीन तोमर ने उन्हें विभाग की उपलब्धियों व कार्यव्यवस्था के बारे में जानकारी दी । मंत्रियों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का मार्गदर्शन उन्हें समय-समय पर प्राप्त होता रहता है और उनके द्वारा मसूरी व हाथीबड़कला स्थित 3 खेल मैदानों को खिलाड़ियों के लिए खोलने की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के समग्र विकास के लिए खेल विकास बहुत महत्वपूर्ण है और मैदानों के खुल जाने से खिलाड़ियों एवं क्षेत्रीय जनता को अभ्यास करने व खेलने के लिए मैदान की सुविधा मिलेगी ।