देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

शहर की कोतवाली कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करवाने में सबसे पीछे है, वहीं राज्य में कोविड की तीसरी लहर दस्तक देने वाली है. ऐसे में अब लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए अब एसएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा है, क्योंकि लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन कराना शहर की पुलिस के लिए ‘टेढ़ी खीर’ साबित हो रहा है.
.
दरअसल नगर कोतवाली पुलिस कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाने में फिसड्डी साबित हो रही है. ऐसे में एसएसपी को सड़क पर उतरना पड़ा और उन्होंने घंटाघर, तहसील चौक और प्रिंस चौक समेत शहर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं अगर अन्य थाना क्षेत्रों की बात करें तो पुलिस कुछ हद तक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
.
ये रहे आंकड़े: थाना कोतवाली नगर ने सोमवार को कुल 11 चालान किए। जिसमें एक का बिना मास्क और 10 का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर चालान किया गया। वहीं इन लोगों से कुल 1500 रुपये का शुल्क वसूला गया । वहीं, थाना पटेलनगर की ओर से कुल 54 चालान किए गए। जिसमें बिना मास्क के 04 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 50 चालान काटे गए और उनसे 7000 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

वहीं कैंट थाना क्षेत्र में कुल 21 का चालान किया गया. जिसमें बिना मास्क के एक और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 20 के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन लोगों से 2500 रुपए बरामद किए गए। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में भी कुल 21 चालान किए गए। जिसमें एक बिना मास्क और 20 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 20 के खिलाफ कार्रवाई की गई और 2500 रुपये का जुर्माना वसूला गया . वहीं, थाना रायपुर के तहत कुल 62 चालान काटे गए. जिसमें दो बिना मास्क और 60 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 60 लोगों का चालान किया गया, जिनसे 7000 रुपये जुर्माना वसूला गया.

बता दें कि एसएसपी योगेंद्र रावत ने जिले के घंटाघर तहसील चौक का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उन्होंने आरटीओ की टीम, सीपीयू और स्थानीय पुलिस द्वारा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नो पार्किंग, क्षमता अधिक सवारी और वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की .