देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

उत्तराखंड में चारधाम को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि वर्तमान में धामों में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति है. जिससे पर्याप्त यात्री धामों के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार नैनीताल उच्च न्यायालय में यात्रियों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध करेगी।

सीएम ने कहा कि चारों धामों में जितने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, भक्त दोपहर 12 बजे तक ही मंदिर के दर्शन कर रहे हैं. उसके बाद मंदिर में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने के बावजूद श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे हैं। इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी.

उत्तराखंड की अनुमति के बाद 18 सितंबर को चारधाम यात्रा शुरू की गई है। चारधाम में प्रतिदिन दर्शन के लिए यात्रियों की संख्या भी निर्धारित है। इसके तहत बद्रीनाथ में रोजाना 1000, केदारनाथ में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 श्रद्धालु ही दर्शन कर पाते हैं। साथ ही यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल की वेबसाइट smartcitydehradun.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। वहीं, राज्य के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।