देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी परेशान है, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी जरा भी चिंता नहीं है.

शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चकराता रोड स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धस्माना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता परेशान है. शनिवार को दून में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच गया है. केंद्र सरकार को लोगों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है।

प्रदर्शन करने वालों में राज्य सचिव मंजू त्रिपाठी, महेश जोशी, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, कोमल वोहरा, संगीता गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि मौजूद थे. उधर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने पेट्रोल के 100 रुपये प्रति लीटर पार करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा रोष जताया.

धस्माना ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के लगातार बढ़ते दाम के कारण परेशान है।