देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

देहरादून के उज्जवल डोभाल ने दून का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा अकादमी यानी सीडीएस 2020 (II) की परीक्षा में रैंकिंग की शीर्ष दस सूची में स्थान दिया गया है । उज्ज्वल लिखित परीक्षा परिणाम और साक्षात्कार (एसएसबी) के बाद तैयार अंतिम चयन सूची में नौवें स्थान पर है।

टॉप टेन में शुमार उज्जवल डोभाल निवासी सरस्वती सोनी मार्ग (लक्ष्मण चौक) को इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) में प्रवेश मिल गया है। जहां वह जेंटलमैन कैडेट के रूप में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर पास आउट होंगे। उज्जवल के परिवार को अपने बेटे की सफलता पर बहुत गर्व है। उनके पिता राकेश डोभाल वरिष्ठ पत्रकार हैं। जबकि मां अंजू डोभाल गृहिणी हैं। बड़े भाई उदित डोभाल ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस मैनेजर हैं। उज्जवल ने साल 2017 में सेंट जोसेफ एकेडमी से 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) में प्रवेश लिया। डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी में ही कानून की पढ़ाई भी शुरू कर दी। मुझे बचपन से ही आर्मी की वर्दी पसंद थी। इसलिए स्नातक करते हुए उज्जवल ने नवंबर 2020 की सीडीएस लिखित परीक्षा दी। इसमें वह सफल रहे। परिवार ने बताया कि वह पढ़ाई के अलावा एक कुशल खिलाड़ी, तैराक और बैडमिंटन व संगीतज भी हैं। उन्होंने एनसीसी में सी सर्टिफिकेट भी हासिल किया है।