देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. ताकि आम जनता को आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं पुलिस की ओर से अपील की गई है कि त्योहारी सीजन और स्मार्ट सिटी के काम को देखते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचने और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए व्यस्त मार्गों का उपयोग करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. साथ ही जितना हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें और कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करें। देहरादून पुलिस द्वारा आज शहर में निम्नलिखित यातायात व्यवस्था की गई है।

बता दें कि देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत रक्षाबंधन पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं भारी वाहनों को लालतप्पड़, ट्रांसपोर्टनगर, नयां गांव, मालदेवता आदि बाहरी स्थलों पर रोका जायेगा. देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी प्वाइंटों पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में थाना क्लेमेंट टाउन, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, रायपुर, राजपुर, बसंत विहार, प्रेमनगर द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

वहीं, विधानसभा-रिस्पना-बाईपास चौक पर ट्रैफिक दबाव की स्थिति में भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली की ओर डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही रिस्पना-फव्वारा चौक पर ट्रैफिक का दबाव होने पर फव्वारा चौक से यातायात को पुलिया नंबर 06 की ओर भेजा जाएगा. वहीं, मसूरी डायवर्जन पर ट्रैफिक का दबाव होने पर मसूरी जाने आने वाले वाहनों को कुठाल गेट से राजपुर की ओर डायवर्ट किया जायेगा और शहर से बाहर जाने वाले वाहनों को साईं मंदिर से आईटी पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

इसके अलावा देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मिठाई की दुकानों का चिन्हीकरण करते हुये हॉक मोबाइल (सीपीयू) को उनके क्षेत्र के अंतर्गत भ्रमणशील रखा जायेगा . एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि डायवर्जन प्लान रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए किया गया है, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही एंबुलेंस, दमकल सेवा, नगर निगम और अन्य सरकारी वाहनों आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा.