देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्वरोजगार शिविर आयोजित कर प्रदेश की जनता को स्वरोजगार से जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं. देहरादून में 9 सितंबर को महिला आईटीआई में स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जिला प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शामिल होंगे.

कैंप में 15 विभागों के करीब 20 स्टॉल लगाए जाएंगे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक इसमें हिस्सा लेंगे. जिससे लोगों को उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और स्वरोजगार के लिए ऋण आदि की जानकारी देने से लाभ होगा।

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने जिले के आईटीआई परिसर में मेगा स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर एवं रोजगार कार्यालय में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार मेले के आयोजन की तैयारियों के संबंध में शिविर के नोडल अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे हैं, वे ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को स्टॉल पर तैनात करें, जो अपने विभागों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से पूरी तरह वाकिफ हों. स्टॉल पर आने वाले लोगों एवं प्रतिभागियों को संतुष्ट करते हुए ऑनलाइन एवं मैनुअल आवेदन की प्रक्रिया को कौन पूर्ण कर सकता है।

सीडीओ नितिका खंडेलवाल ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 9 सितंबर को होने वाले आयोजन से पहले आयोजन स्थल पर की जाने वाली सभी तैयारियां 8 सितंबर की शाम को ही पूरी कर लें. जिससे स्वरोजगार प्रोत्साहन शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके। साथ ही स्वरोजगार शिविर का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में भाग लेकर लाभान्वित हो सकें.