देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

धनोल्टी विधानसभा की समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व खेल मंत्री आदरणीय नारायण सिंह राणा जी के नेतृत्व में धनोल्टी विधानसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी से भेंट की, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेश नौटियाल जी , प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य श्रीमती मीरा सकलानी जी , पूर्व प्रधान महिपाल सजवाण जी , पूर्व प्रधान विक्रम सजवाण जी , वर्तमान प्रधान श्री रामचंद्र रावत जी आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल थे! माननीय मुख्यमंत्री ने यमुना-मसूरी पंपिंग योजना से केम्प्टी-केम्प्टी फॉल्स को लाभान्वित करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुरानी मांग कांडी पम्पिंग योजना के अनुमोदन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का भी आश्वासन दिया।

प्रार्थना पत्र का अवलोकन करते हुए यमुना खीरागाड़ ,मसूरी पेयजल पम्पिंग योजना से केम्पटी व केम्पटी फाल को जोड़ने हेतु जनता ने मांग की है मसूरी की तरह केम्पटी व केम्पटी फाल से भी साल भर में 10 से 15 लाख पर्यटक आते है व पेयजल की समस्या बनी हुई है |

ये योजना केम्पटी फाल और केम्पटी होकर सड़क के साथ साथ मसूरी जा रही है इसमे केम्पटी फाल व केम्पटी को एव 2 इंच का कनेक्शन छोड़कर यहाँ की पेयजल समस्या का निदान होगा |