धनोल्टी , PAHAAD NEWS TEAM

प्रदेश की सियासत में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची है। वजह है टिकट को लेकर मारामारी। टिकट को लेकर किसका भाग्य प्रबल हो और पार्टियों की ओर से बनाए गए पैमाने पर कौन कितना फिट होता है, यह अलग बात है, लेकिन इस होड़ में नजरें नए सूरमाओं पर टिकी हुई हैं। उधर धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार भी बीजेपी में शामिल हो गए है | निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा से धनोल्टी से टिकट लेने की बात कह रहे है प्रदेश कार्यसमिती उत्तराखण्ड के सदस्य व धनोल्टी के भाजपा नेता राजेश नौटियाल भी धनोल्टी के ही है अब ये देखना होगा की टिकट किस नेता को मिलता है |

उत्तराखंड के धनोल्टी विधान सभा से राजेश नौटियाल ने कहा कि धनोल्टी विधानसभा में कई उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। जिनका जनता को लाभ मिला है । उन्होंने कहा कि वह इस बार धनोल्टी विधान सभा से ही चुनाव लड़ सकते है । इसमें क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास के दम पर हम जनता के बीच जाएंगे ।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिती उत्तराखण्ड के सदस्य व धनोल्टी के भाजपा नेता राजेश नौटियाल के बारे मे हम आपको कुछ बताते है |

उत्तराखण्ड के सदस्य व धनोल्टी के भाजपा नेता राजेश नौटियाल युवाओं में बहुत लोकप्रिय है इनकी पिछले 15 सालों से धनोल्टी के हर गांव , हर घर तक सीधी पहुंच है , राजेश नौटियाल का जनता से सीधा संवाद और कुशल व्यवहार ही इनका सबसे बड़ा हथियार है ।

जैसा की विदित हो राजेश नौटियाल को 2012 में धनोल्टी से निर्दलीय विधान सभा चुनाव लड़ चुके हैं और इनको 6049 वोट मिले थे। इन्होने अन्य उम्मीदवारो को काफी कड़ी टक्कर दी थी

भाजपा प्रदेश कार्यसमिती उत्तराखण्ड के सदस्य व धनोल्टी के भाजपा नेता राजेश नौटियाल को लोगो की मदद करना बहुत अच्छा लगता है इन्होने कोरोना काल में भी गरीबो की खूब मदद की है | ये किसी के काम से पीछे नहीं हटते है बल्कि आगे रहते है | भाजपा नेता राजेश नौटियाल का जन्म 26 .08 .1976 को हुआ था उन्होने बीएससी और ऍम ए इतिहास तक पढाई की है | इनका विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी है |

भाजपा नेता राजेश नौटियाल सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर कैम्पटी टिहरी गढ़वाल मे 2010 से अब तक व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निभा रहे है | और इसी मे ही 2005 से लेकर 2010 तक सह व्यवस्थापक भी रहे थे | ये श्री भद्रराज देवता मंदिर समिति मसूरी ,जौनसार के अध्यक्ष भी है | जौनपुर धनौल्टी विकास एव संघर्ष मोर्चा के सस्थापक अध्यक्ष भी है दून शायर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ,देहरादून के अध्यक्ष भी है इसके अलावा उन्होने जौनपुर युवा बेरोजगार सघ टिहरी गढ़वाल में भी पूर्व सयोजक की जिम्मीदारी निभाई थी | अगलाड घाटी सांस्कृतिक विकास समिति जौनपुर टिहरी गढ़वाल के पूर्व अध्यक्ष थे व्यापार मंडल कैम्पटी फाल मसूरी के पूर्व महामत्री थे |

भाजपा में भी इनकी बड़ी जिम्मेदारी है ये सब नेताओं को एक साथ लेकर चलते है भाजपा हाईकमान ने इनको उत्तराखंड में कईं प्रकार की जिम्मेदारी दी है जिसको वो निभा रहे है भाजपा नेता राजेश नौटियाल 1999 वर्ष में भाजपा युवा मोर्चा नैनबाग मण्डल के महामंत्री थे | 1998 वर्ष मे भाजपा युवा मोर्चा जौनपुर मण्डल टिहरी गढ़वाल के महामंत्री थे | वर्ष 2001 मे भाजपा युवा मोर्चा टिहरी गढ़वाल के जिला उपाध्यक्ष बने थे वर्ष 2003 मे भाजपा युवा मोर्चा नैनबाग मण्डल टिहरी गढ़वाल में महामंत्री बने थे | वर्ष 2005 मे टिहरी उत्तरकाशी में भाजपा के विभाग सयोजक बने थे | 2009 वर्ष मे परवादून देहरादून पछवादून मे विभाग सयोजक का कार्य किया था | 2016 वर्ष में प्रदेश कार्यसमिति उत्तराखंड और विशेष आमंत्रित सदस्य बने |

जनता की राय : क्षेत्र की जनता की राय भी यही है की अगर राजेश नौटियाल को टिकट मिलता है तो उनकी जीत सुनिश्चित है जिस प्रकार से इनका काम है उससे तो लगता है की इनका टिकट फाइनल है और इनकी जीत निश्चित है

उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव-2022 में ‘इस बार साठ पार’ के लक्ष्य पर जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मोदी सरकार के साथ ही राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का प्रचार जनता के बीच करें। क्योंकि हर बूथ को मजबूत करना जरूरी है। इसी के जरिए पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी।

उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा में हर नेता और कार्यकर्ता पार्टी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायकों को टिकट देने या ड्रॉप करने का फैसला पार्टी हाईकमान द्वारा ही किया जाता है। कहा कि आगामी चुनाव को लेकर कई मुद्दाें पर मंथन किया गया है, जिसका किसी भी सूरत में खुलासा नहीं किया जा सकता है।