डोईवाला , PAHAAD NEWS TEAM

डोईवाला में लंबे समय से स्थायी कोर्ट व दमकल केंद्र के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी, जो अब पूरा होने जा रही है. वन विभाग की ओर से भूमि हस्तांतरण के बाद कोर्ट व दमकल केंद्र के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. स्थायी न्यायालय की स्थापना से डोईवाला के लोगों को न्यायालय संबंधी कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

दरअसल बार एसोसिएशन डोईवाला के अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर वकीलों की समस्या बताई. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर अधिकारियों को डोईवाला में स्थाई कोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया.

अजय बहुगुणा ने बताया कि 12 जून को जिला जज देहरादून प्रदीप पंत व सिविल जज जूनियर डिवीजन मीनाक्षी दुबे, सब कलेक्टर डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान व तहसील टीम ने मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण किया.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डोईवाला ने कहा कि नई तहसील के सामने की जमीन कोर्ट भवन और दमकल केंद्र के लिए चिन्हित कर ली गई है. वहीं डिप्टी कलेक्टर डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि भानियावाला में नई तहसील के सामने प्वाइंट 95 हेक्टेयर ज्यूडिशरी के लिए और प्वांइट 95 फायर स्टेशन के लिए जमीन का चयन किया गया है . वन विभाग द्वारा भूमि हस्तांतरण के बाद दोनों भवनों के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।