देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

नगर कोतवाली में एक महिला ने अपने पति समेत चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला चुक्खूवाला की रहने वाली है। महिला ने शिकायत में कहा कि उसकी शादी हिमांशु से मई 2011 में हुई थी।

शादी के कुछ दिनों बाद हिमांशु परिवार से अलग किराए के मकान में रहने लगा। वहां हिमांशु आए दिन शराब पीकर घर आता और महिला की पिटाई करता । कई बार उसने गला दबाकर उसे मारने की भी कोशिश भी की। वर्ष 2019 में, हिमांशु मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर परिवार के साथ रहने चला आया। कुछ दिनों तक यहाँ सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद उसने फिर पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही, उसे मायके से दहेज लाने के लिए भी प्रताड़ित करने लगा।
महिला ने अपनी सास और देवर से इसका जिक्र किया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशु के एक युवती के साथ अवैध संबंध थे। पिछले दिनों, इस पर आपत्ति जताते हुए, हिमांशु ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल महिला की कनपटी पर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति हिमांशु, सास, जेठ और एक युवती के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

शराब के नशे में नाले में गिरा व्यक्ति , मौत

शास्त्री नगर में शराब के ठेके के पास नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। नेहरू कॉलोनी के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाले में गिर गया है। उसे तुरंत कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान परमेश्वर चमोली के निवासी गांव पाटा ज्ञानसू, जिला टिहरी के रूप में हुई। वह शास्त्री नगर में एक कैंटीन में काम करता था और देहरादून में अकेला रहता था। प्रथम दृष्ट्या बहुत अधिक शराब पीने के कारण किसी व्यक्ति के नाले में गिरना प्रतीत हो रहा है।