पिथौरागढ़ , PAHAAD NEWS TEAM

बच्चों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. जिला मुख्यालय पर कोविड सेंटर बनने के बाद प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बच्चों के लिए पांच ऑक्सीजन बेड लगाए जायेंगे।

जिला कलेक्टर आनंद स्वरूप ने तैयारियों को लेकर सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी और चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिलाधिकारी ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए पांच ऑक्सीजन बेड लगाने और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना किट की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित पांच टीमों से प्रतिदिन अपडेट लेने के निर्देश दिए. बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, एडीएम आरडी पालीवाल, सीएमओ डा.एचसी पंत आदि मौजूद रहे.

वनराजि गांवों में लगेगा चिकित्सा शिविर

प्रदेश की आदिम जनजाति वरारावत के गांवों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. शिविर में प्रत्येक वनराजि की कोरोना जांच के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। वनराजियों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिले की डीडीहाट और धारचूला तहसील में वनराजियों के गांव हैं. जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने दोनों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को चिकित्सा शिविर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.