टिहरी , PAHAAD NEWS TEAM

टिहरी जिले में पाव रोड मसोन बैंड के पास सोमवार को जेसीबी की चपेट मे आने से एक आदमी की मौत हो गयी थी | इसके लिए लोनिवि को जिम्मेदार मानते हुए मगलवार को मृतक के स्वजन व गामीणो ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | स्वजन चार लाख की मांग कर रहे थे |

बीते सोमवार को पाब गांव जाने वाली सड़क पर जेसीबी मशीन से चालक सफाई कार्य कर रहा था। सफाई करके लौटते समय पाब रोड के मशोन बैंड के पास पुश्ता और जमीन धंसने से जेसीबी मशीन करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।जहां स्थानीय निवासी रमेश कैंतूरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का पंचनामा कर दिया गया है।

मगलवार को ग्रामीण व स्वजन शव को लेकर लोनिवि गेस्ट हाउस में पहुँचे और मुआवजे की मांग करने लगे | इसके लिए लोनिवि को जिम्मेदार मानते हुए मगलवार को मृतक के स्वजन व गामीणो ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया | स्वजन चार लाख की मांग कर रहे थे |

ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए विभाग मुआवजा राशि देने के लिए सहमत हो गया इसके बाद मामला शांत हो गया | लोनिवि के अवर अभियंता अमर सिंह ने आश्वासन दिया कि मृतक के स्वजन को मुआवजा दिया जायेगा | इस मौके पर प्रधान मीरा देवी ,पूर्व प्रधान सोबत सिंह ,नारायण सिंह राणा ,गंभीर सिंह ,जयपाल सिंह रावत मौजूद थे |