लोहारी , PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 15-08-2021 को लगातार 72वें दिन भी ब्यासी बांध जलविधुत परियोजना से पुर्णरुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा,जिसमें ग्रामीणों द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया गया।

आज धरना स्थल पर स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्रामीणों द्वारा ध्वजारोहण करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सत्ता की मद में चुर होकर जनता के हितों को भूल चुकी है,जिस कारण प्रदेश सरकार को लोहारी के कृषकों की समस्याओं को सुनने व हल करने को राजी नहीं है।वर्तमान प्रदेश सरकार को विगत 72 दिनों से अपने अधिकारों की लडाई लड रहे ग्रामीणों की समस्याएं नहीं दिख रही है जो कि बहुत हि दुर्भाग्यपूर्ण व खेदजनक है।

लोहारी के ग्रामीणों की माँग है कि जब तक 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट में पारित प्रस्ताव(मद संख्या-35) को बहाल नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्रीमति अनिता देवी,बिजमा देवी,रेखा चौहान,शर्मीला तोमर,सरिता चौहान,सुनंदा चौहान,बिमला देवी,श्री दिनेश तोमर,नरेश चौहान,दिनेश चौहान,संदीप तोमर,गजेन्द्र चौहान,अमित चौहान,विकास चौहान,संजय चौहान,सुरेंद्र तोमर,भरत सिंह तोमर,विक्रम चौहान,रमेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।