लोहारी, PAHAAD NEWS TEAM

आज दिनांक 20-08-2021 को लगातार 77वें दिन भी ब्यासी बांध से पुर्ण रुप से प्रभावित एकमात्र राजस्व गांव लोहारी का धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें गांव के किसानों द्वारा मांगे पुरी न होने के कारण राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया।

राज्य सरकार सत्ता के मद में इतनी चुर है कि उसे सचिवालय से 70 किलोमीटर की दुरी पर परियोजना स्थल पर बैठे ग्रामीणों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है,लगभग ढाई महिने से लोहारी के ग्रामीण जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं परंतु राज्य सरकार के नुमांईदे ग्रामीणों की मांग को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है,ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता द्वारा चुनी हुई सरकार ही जनता के अधिकारों का हनन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

लोहारी के ग्रामीणों की माँग है कि वर्तमान सरकार जब तक 3 जनवरी 2017 के कैबिनेट में पारित प्रस्ताव(मद संख्या-35) को दुबारा कैबिनेट में लाकर बहाल नहीं कर देती तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन में श्री चतर सिंह,बलबीर सिंह,दिनेश तोमर,नरेश चौहान,संदीप तोमर,संजय चौहान,विजय चौहान,सुरेन्द्र तोमर,गजेन्द्र चौहान,विजय चौहान,अमित चौहान,राजेन्द्र तोमर,महेश तोमर,श्रीमती बिजमा देवी,सरिता चौहान,रेखा चौहान,उषा तोमर,सविता चौहान आदि उपस्थित रहे।