हरिद्वार , PAHAAD NEWS TEAM

20 जून को हरिद्वार में होने वाला गंगा दशहरा का स्नान प्रतीकात्मक होगा। यह फैसला 22 जून तक बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू के बाद लिया गया है। गंगा दशहरा के दिन बॉर्डर पर भी पुलिस सख्त रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद लगाया गया कोविड कर्फ्यू सोमवार को फिर से 15 जून से बढ़ाकर 22 जून कर दिया गया है। हरिद्वार के सबसे महत्वपूर्ण स्नानों में से एक 20 जून को गंगा दशहरा स्नान भी है। माना जाता है कि इस दिन गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थीं । यह पर्व हरिद्वार में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दिन लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं और तीर्थयात्री गंगा मां की पूजा करते हैं। लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते इस साल यह स्नान प्रतीकात्मक रहेगा। गंगा सप्तमी की तरह इसमें भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी। श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ पुजारियों को पूजा-अर्चना करने की छूट दी जाएगी. अस्थि विसर्जन में छूट जिला प्रशासन की ओर से पहले ही दी जा चुकी है।

कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने गंगा दशहरा स्नान को सांकेतिक कराने  का  फैसला लिया है. जल्द ही श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी इस संबंध में चर्चा की जाएगी।
सी रविशंकर, जिलाधिकारी