देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 34 और आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। पिछले एक पखवाड़े में धामी सरकार का ये दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इन तबादलों में 4 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है। वहीं सबसे चर्चित व तेज तर्रार आईएएस अधिकारी दीपक रावत को फिर से कुम्भ मेलाधिकारी पद पर भेजा गया है। पिछली ट्रांसफर सूची में दीपक रावत को एमडी ऊर्जा विभाग का पदभार सौंपा गया था। स्थानांतरण सूची में सबसे पहले उत्तराखंड की वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस जावलकर दिलीप को स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया है।

विनय शंकर पांडेय को मिली हरिद्वार की कमान
कुंभ मेला के आयोजन के बाद से हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर की कुर्सी भी डोलती नजर आ रही थी। उन्हें सरकार ने शासन में अपर सचिव बना दिया और प्रभारी सचिव विनय शंकर पांडेय को हरिद्वार के जिले की कमान सौंप दी गई है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनंद स्वरूप, अपर सचिव अतर सिंह, संयुक्त सचिव को अहम विभाग मिले हैं। डॉ. आशीष श्रीवास्तव को स्मार्ट सिटी के सीईओ से हटाकर शासन में अपर सचिव बना दिया गया है।

वंदना सिंह बनीं अल्मोड़ा की डीएम
आईएएस आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। वहीं वंदना सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है। आईएएस हिमांशु खुराना को जिलाधिकारी चमोली का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।

अभी जारी रहेगा प्रशासनिक बदलाव का सिलसिला
प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा है कि धामी सरकार में नौकरशाही में बदलाव का यह सिलसिला अभी नहीं थमा है। अभी कुछेक जिलाधिकारियों की कुर्सियां हिल सकती हैं। कहा यह भी जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जिलाधिकारियों व कप्तानों को बदला जाना है। प्रशासनिक बदलाव की एक मुख्य वजह यह भी मानी जा रही है।