देहरादून : खेलों में पदक लाओ, उत्तराखंड जल्द ही सरकारी नौकरी भर्ती प्रणाली शुरू करेगा। ओलिंपिक और वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वालों को सरकार देगी नौकरी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने एवरेस्ट स्टार ग्रुप की ओर से पवेलियन ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान यह बात कही।

मंत्री ने कहा कि एक ओर प्रदेश के खिलाड़ी पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे, वहीं दूसरी ओर सरकार उन्हें सरकारी नौकरी देकर उनका भविष्य सुरक्षित करने का काम करेगी। कहा कि राज्य पदक विजेता खिलाड़ियों को बारी से पहले नियुक्ति मिलती है, सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. प्रदेश की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी जल्द बनकर तैयार होगी।

खेल विश्वविद्यालय में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में खेल के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। उनके मार्गदर्शन में खेलो इंडिया योजना के भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

इससे पहले खेल मंत्री यश गुंसाई, अमन थापा आदि खिलाड़ियों को सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को तराशने का अवसर मिलता है। इस मौके पर एवरेस्ट स्टार ग्रुप के चेयरमैन नितेंद्र सिंह बोरा, संयुक्त निदेशक खेल एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग आदि मौजूद रहे।

सिटी यंग ने फाइनल में केंट फोर्ट को 8-7 से हराया
एवरेस्ट स्टार ग्रुप द्वारा पवेलियन ग्राउंड में आयोजित पहले नॉर्थ वैली फुटबॉल कप-2023 के फाइनल मैच में सिटी यंग ने ट्राइब्रेकर में केंट फोर्ट को 8-7 से हरा दिया। 16 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट के अंत में सीएम धामी को आना था

खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि टूर्नामेंट के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि के तौर पर आना था, लेकिन किसी कारण से मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नहीं आ सके.

नैनबाग :श्री भद्रराज मेला समिति संस्कृति और पर्यटन विकास समिति त्याडा जयद्वार जौनपुर की बैठक 30 मार्च को नैनबाग में बुलाई गई