देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्ड बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने और राज्य के 70 लाख लोगों को दो महीने के भीतर यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 104 का विस्तार करते हुए राज्य के वरिष्ठ नागरिकों सहित सामान्य जरूरतमंदों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से राज्य भर के 3232 एएनएम और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को एनएचएम के तहत टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्ड बनाने की प्रक्रिया और उपयोग के नियमों को सरल बनाया जाएगा.

अब तक प्रदेश भर में 40 लाख लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, वहीं अगले दो माह में विभागीय अधिकारियों को 30 लाख और लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड व न्याय पंचायत स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. . इसके साथ ही विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों में तैनात एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) एवं मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर्स (एमएनएचपी) को एनएचएम के तहत विशेष टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। विभाग अब तक 2137 सीएचओ और एएनएम को टैबलेट उपलब्ध करा चुका है, जबकि शेष 1095 को जल्द ही टैबलेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

ऐसे में विभिन्न जिलों में तैनात एएनएम और सीएचओ एनएचएम के पोर्टल से सीधे जुड़कर जरूरी डाटा और सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे. इसी तरह विभाग द्वारा राज्य भर में आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराए गए हैं।