देहरादून , PAHAAD NEWS TEAM

राजधानी देहरादून में एएनपीआर/एसवीडीएस प्रणाली के तहत 4 स्थानों पर आधुनिक तकनीक की मदद से तेज रफ्तार वाहनों का चालान किया जा रहा है. वर्ष 2021 में जनवरी से अगस्त माह तक तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों के 15,044 चालान काटे गए। इनमें से 2,799 वाहनों से 56.18 लाख जुर्माना वसूला गया। फिलहाल 12,245 चालान पेंडिंग हैं।

फिलहाल पुलिस द्वारा चार जगहों एनआईवीएच, एफआरआई गेट, नंदा चौकी और ग्राफिक एरा पर एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) और एसवीडीएस सिस्टम के जरिए ओवरस्पीड के चालान जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए तेज रफ्तार वाहनों पर अमल के मद्देनजर 07 स्थानों पर एएनपीआर/एसवीडीएस सिस्टम लगाने की योजना है.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने कहा कि आम जनता से अपील है कि यातायात निदेशालय के एप ‘उत्तराखंड ट्रैफिक आईज एप’ की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का वीडियो या फोटो इस एप पर अपलोड करें, जिसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, ‘उत्तराखंड ट्रैफिक आईज एप’ में अब तक 5,109 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से 1,727 को नोटिस भेजे जा चुके हैं। 460 के द्वारा चालान का भुगतान किया गया है, जिससे 3.73 लाख का जुर्माना वसूल किया गया है।