देहरादून से PAHAAD NEWS TEAM

(उत्तराखंड सरकार) Uttarakhand government अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 के (बजट) Budget निर्माण में जनता की भागीदारी चाहती है। (मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत) Chief Minister Trivendra Singh Rawat ने समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों, युवाओं, महिलाओं से बजट में सुझाव देने को कहा है। (मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ) Chief Minister Trivendra Singh Rawat ने ‘(आपका बजट-आपके सुझाव’) Your Budget-Your Suggestion’ के माध्यम से समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

(सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत) CM Trivendra Singh Rawat का कहना है कि बजट को जनोपयोगी बनाने के लिए जितने (महत्वपूर्ण ) important सुझाव आएंगे, उन पर गौर किया जाएगा। उन्होंने बजट 2021-22 के लिए 20 जनवरी तक जनता से (सुझाव) suggestions देने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन और संसाधन निदेशालय की (वेबसाइट) Website budget.uk.gov.in/feedbackbudget.uk.gov.in/feedback और (मोबाइल एप ) mobile app uttrakhand budgetuttrakhand budget को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकते हैं। एनआइओएस से डीएलएड को पात्र न माना जाए

बेसिक स्कूलों में होने जा रही शिक्षक भर्ती में राष्ट्रीय मुक्त शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड पास अभ्यर्थियों के फार्म भरे जाने से (बीएड टीईटी) B.Ed. TET प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में रोष है।उनका कहना है कि इस (डिप्लोमा) diploma को भर्ती में मान्य नहीं माना जाना चाहिए। सोमवार को (बीएड टीईटी-1) B.Ed. TET-1 वर्षवार प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष (राजीव राणा) Rajiv Rana ने कहा कि यदि राज्य सरकार (एनआइओएस) NIOS से (डीएलएड) DLAD पास प्रशिक्षितों को गतिमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल करती है तो बीएड और डाइट संस्थागत डीएलएड प्रशिक्षित संयुक्त रूप से इसका विरोध करेंगे। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में (सहायक अध्यापक प्राथमिक ) Assistant Teacher Primary के वर्तमान में पदोन्नति व सेवानिवृत्त से लगभग 1500 पद रिक्त हैं, जिन्हें गतिमान भर्ती में जोड़ा जाना चाहिए। इस अवसर पर महासंघ के महामंत्री (अरविंद राणा) Arvind Rana, मनोज रावत, विवेक नैनवाल, अभिषेक भट्ट, बलबीर बिष्ट, मनोज, हरि थपलियाल, (राजकुमार) Rajkumar समेत अन्य लोग मौजूद रहे। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया