देहरादून, PAHAAD NEWS TEAM

आईएमए पासिंग आउट परेड भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, जब जेंटलमैन कैडेट आईएमए के गीत पर चलते हुए ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे, तो महसूस किया गया कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक शख्स के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे । आज भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में प्रवेश करते ही 319 युवा भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 68 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली.

परेड सुबह 8.50 बजे मार्कर्स काल के साथ शुरू हुई। कंपनी सार्जेंट मेजर प्रफुल्ल शर्मा, धनंजय शर्मा, अमित यादव, जय मेरवाड़, आश्य ठाकुर, प्रद्युमन शर्मा, आदित्य जानेकर और कर्मवीर सिंह ने ड्रिल स्क्वायर में अपना स्थान ग्रहण किया। 8.55 बजे एडवांस कॉल के साथ सीना तानते हुए देश के भावी कप्तान अपार साहस और साहस के साथ परेड मार्च के लिए पहुंचे। इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर परेड कमांडर अनमोल गुरुंग ने जगह ली । कैडेट्स के शानदार मार्च पास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

राष्ट्रपति ने कैडेटों को समग्र सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अन्य उत्कृष्ट सम्मानों से सम्मानित किया। अनमोल गुरुंग को स्वार्ड आफ आनर और गोल्ड मेडल से नवाजा गया। जबकि तुषार सपरा को रजत व आयुष रंजन को ब्रॉन्ज मिला। कुणाल चौबीसा ने रजत पदक (टीजी) जीता। भूटान के सांगे फेनदेन दोरजी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए । बैनर केरेन कंपनी चीफ आफ आर्मी स्टाफ को मिला । इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनी), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आरट्रैक कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, आइएमए कमान्डेंट ले जनरल हरिंदर सिंह,डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल आलोक जोशी सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.