रुद्रपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर स्थित सिडकुल कंपनी में आयकर की टीम ने छापेमारी की है. दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार टीम सुबह करीब आठ बजे सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी पहुंची। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी इनकम टैक्स चोरी को लेकर की गई है.
एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के का कहना है कि छापेमारी की सूचना आयकर टीम को मिली थी. उन्हें स्थानीय पुलिस की एक टीम उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस मामले में और कोई जानकारी नहीं है।
साथ ही कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है. जिसके बाद सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आकर खड़े हो गए।


Recent Comments