उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादलों का डेरा है. सुहावने मौसम के चलते स्वतंत्रता दिवस का उत्साह दोगुना हो गया है। स्कूलों, सरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण हो चूका है . प्रभात फेरी निकाली जा चुकी है। गगनभेदी नारों से आसमान गूंज रहा है.

सरकारी और गैर सरकारी संगठनों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। देशभक्ति गीतों के साथ स्वतंत्रता दिवस उत्सव की उल्लास में वातावरण डूब जाता है। हर तरफ देशभक्ति गूंज रही है।

कुमाऊं में नैनीताल, उधमसिंहनगर, अल्मोड़ा, पिथरागढ़, चंपावत, बागेश्वर में लोगों ने खूब देशभक्ति दिखाई. उच्च न्यायालय नैनीताल और सभी जिलों के कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण हो चूका है.

स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 9:00 बजे सरकारी, अर्धशासकीय विद्यालयों, कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जा चूका है . वहीं, डीएम कार्यालय में 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा चूका है . इसके साथ ही शहर में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई .

हर घर झंडा अभियान के तहत जिले के करीब 2.60 लाख भवनों पर झंडा फहराया जा चुका है. शासन स्तर से करीब एक लाख झंडे मिल चुके हैं। इसके साथ ही अन्य संसाधनों पर डेढ़ लाख झंडों की व्यवस्था की गई है।

डीएम ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की मदद से प्रखंड व तहसील परिसर में लोगों को झंडे उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने व्यापारिक हलकों से शहर के प्रतिष्ठानों को खास थीम में रोशन करने की अपील की।