हल्द्वानी से PAHAAD NEWS TEAM

हल्द्वानी : जिले में अब आधे स्वास्थ्य कर्मियों को ही कोरोना का टीका लगाया जाएगा। पहले चरण के लिए 5380 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है। एसीएमओ डा. (रश्मि पंत)Rashmi Pant ने बताया कि इन्हें 28 जनवरी तक vaccinated (टीका) लगा दिया जाएगा।PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

बुधवार व शनिवार को नहीं होगा टीकाकरण : डा. पंत ने बताया कि बुधवार व शनिवार को Routine (रूटीन) टीकाकरण होता है। इसके लिए इस दिन corona vaccination (कोरोना वैक्सीनेशन) नहीं होगा।PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

कुमाऊं में बनाए गए केंद्र

जिला केंद्र

नैनीताल 3

अल्मोड़ा 2

बागेश्वर 2

चम्पावत 2

पिथौरागढ़ 2

यूएस नगर 4

प्रदेश के 10 प्रमुख medical staff (मेडिकल स्टाफ) में MSS (एमसएस) भी
(वैक्सीन) vaccine लगाने वालों में प्रदेश में 10 doctors and nurses (10 डाक्टर व नर्सों) की सूची जारी की है, जो प्रतिष्ठित हैं। इसमें से चिकित्सा अधीक्षक डा.अरुण जोशी भी शामिल हैं। इसके अलावा महिला अस्पताल की नर्स स्टाफ मंजू कैड़ा भी शामिल है। PAHAAD NEWS संवाददाता को बताया

एक की मौत, 37 नए मामले

(जिले) District में Corona के मामले कम होने लगे हैं। चिकित्सा अधीक्षक डा. (अरुण जोशी) Arun Joshi ने बताया कि (अस्पताल) Hospital में 67 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 35 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं (हल्द्वानी) Haldwani के ही 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह 10 January को भर्ती हुए थे। (निमोनिया) pneumonia की दिक्कत थी। Health Report के अनुसार District में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं।