कोटद्वार , PAHAAD NEWS TEAM

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 के भदाली खाल के पास सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. ट्रक में ड्राइवर के अलावा हेल्पर भी सवार था। जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व हेल्पर को खाई से बाहर निकाला. तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। वहीं, घायल सहायिका को इलाज के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब साढ़े 10 बजे की है. सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहा ट्रक लैंसडाउन थाना क्षेत्र के भदाली खाल के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। रात के अंधेरे में पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंधेरा होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू में पुलिस ने चालक व हेल्पर को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया.

जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक नीटू निवासी भगवानपुर हरिद्वार को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल ट्रक हेल्पर मुकेश चौधरी (35) भगवानपुर हरिद्वार निवासी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना चालक व हेल्पर के परिजनों को दे दी गई है।